डी0 एल0 एड0 [ पूर्व प्रचलित नाम बी0टी0सी0 (B. T. C.) ] प्रशिक्षण 2018 में प्रवेश हेतु आॅन लाइन आवेदन पत्र का प्रारूप(आवेदन पत्र आवेदक द्वारा स्वयं सही-सही भरा जाय। नाम, पिता का नाम तथा जन्मतिथि हाईस्कूल प्रमाण पत्र के अनुसार भरी जाये। आवेदन पत्र में दिये गये बाॅक्सों में प्रविष्टि किया जाना अनिवार्य है। सभी बाॅक्सों मे प्रविष्टियाँ अंग्रेजी भाषा के कैपिटल लैटर्स में तथा संख्यात्मक प्रविष्टियाँ एक ही अंक कैपिटल लैटर्स पद्धति में अंकित की जानी हैं। अपूर्ण एवं अधूरे भरे आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।)