डी0 एल0 एड0 [ पूर्व प्रचलित नाम बी0टी0सी0 (B. T. C.) ] प्रशिक्षण 2018 में प्रवेश हेतु आॅन लाइन आवेदन पत्र का प्रारूप

(आवेदन पत्र आवेदक द्वारा स्वयं सही-सही भरा जाय। नाम, पिता का नाम तथा जन्मतिथि हाईस्कूल प्रमाण पत्र के अनुसार भरी जाये। आवेदन पत्र में दिये गये बाॅक्सों में प्रविष्टि किया जाना अनिवार्य है। सभी बाॅक्सों मे प्रविष्टियाँ अंग्रेजी भाषा के कैपिटल लैटर्स में तथा संख्यात्मक प्रविष्टियाँ एक ही अंक कैपिटल लैटर्स पद्धति में अंकित की जानी हैं। अपूर्ण एवं अधूरे भरे आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।)

1.
2.
3.
4.
5.
6.
7.
8.
9.


10. अभ्यर्थी/अभ्यर्थिनी की शैक्षिक योग्यता का विवरण :

क्र. सं.
(Sr. No.)
परीक्षा बोर्ड /विश्वविद्यालय का नाम विद्यालय/काॅलेज का नाम उत्तीर्ण होने का वर्ष अनुक्रमांक अंक पत्र का क्रमांक पूर्णांक प्राप्तांक प्रतिशत
1. हाईस्कूल
2. इण्टरमीडिएट
3. स्नातक

ध्यान देंः- फोटो अपलोड करने से पहले ऊपर भरी गयी प्रविष्टियों को सावधानी पूर्वक जांच लें। यदि समस्त प्रविष्टियाॅं सही है तो फोटो अपलोड करें।
Before proceeding to upload the photo , Please carefully check the above entries. If details are correct then proceed to upload your photo.


अपनी फोटो अपलेाड करेंः

फोटो
हस्ताक्षर
your image

आवेदक अपनी नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो को सफेद पेपर पर चस्पा करके उसके नीचे काले स्याही से हस्ताक्षर करें, तदुपरांत उसे एक साथ स्कैन करके अपलोड करें। अपलोड की गयी फोटो JPEG या JPG Format में होनी चाहिए तथा हस्ताक्षर सहित फोटो की साइज 20 KB से अधिक नहीं होनी चाहिए।

इस बटन के माध्यम से आवेदक कम्प्यूटर पर अपनी फोटो का चयन अपलोड करने के लिए करेंगे। इस बटन के माध्यम से आवेदक चयनित की गयी फोटो को अपलोड करेंगे।

घोषणा:

मैं प्रमाणित करता हँू कि आॅनलाइन आवेदन में भरी गई समस्त प्रविष्टियां मेरे पास उपलब्ध अभिलेखों पर आधारित हैं एवं मेरे संज्ञान में सही एवं सत्य है। आवेदन में अपलोड की गई मेरी फोटो साफ, सुस्पष्ट एवं निर्देशानुसार है। मुझे विज्ञापन की दी गयी समस्त शर्ते मान्य हैं। यदि चयन के पूर्व अथवा बाद किसी भी स्तर पर जांचोपरान्त आॅन लाइन आवेदनपत्र में अंकित कोई भी विवरण त्रुटिपूर्ण/असत्य पाया जाता है तो उसका उत्तरदायित्व मेरा होगा और सम्बन्धित अधिकारी को मेरा अभ्यर्थन निरस्त करने तथा मेरे विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने का अधिकार होगा। आवेदन करने की तिथि को मेरे पास आवेदनपत्र में उल्लिखित समस्त अंक पत्र/प्रमाणपत्र/आरक्षण सम्बन्धी समस्त प्रपत्र उपलब्ध हैं।

निर्धारित तिथि तक नियत शुल्क महाविद्यालय में ही जमा करने पर मेरा आॅनलाइन आवेदन प्रशिक्षण हेतु विचारणीय होगा।

यहां टिक करें (Please Tick Here)